करौली अस्पताल में रक्त की कमी के बीच युवाओं ने किया जीवनरक्षक रक्तदान

करौली में रक्त संकट के दौरान युवाओं ने आगे आकर मरीजों को रक्त देकर मानवीयता और जागरूकता का परिचय दिया।

Sep 27, 2025 - 05:03
Sep 27, 2025 - 05:04
 0
करौली अस्पताल में रक्त की कमी के बीच युवाओं ने किया जीवनरक्षक रक्तदान

करौली जिले के अस्पताल में बीते कुछ दिनों से रक्त की कमी के चलते मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति तब बदली जब सोशल मीडिया पर यह जानकारी फैलते ही कई जागरूक युवाओं ने आगे आकर रक्तदान किया और अनेक मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

इस मानवीय पहल में कमलेश घुनावत कसेड़ ने सोनाक्षी जाटव (अतेवा) के लिए रक्तदान किया, वहीं रवि घुनावत कसेड़ ने मनीषा गुर्जर, वीरसिंह जाटव ने कुंवरलाल मीना (सरमथुरा), तथा हंसराम मीना कसेड़ ने नरोत्तम जाटव (बुगड़ार) के लिए रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

सुमन ब्लड बैंक, हिंडौन सिटी से ल्हौरी निवासी एक मरीज को दो यूनिट रक्त की व्यवस्था की गई। कमरसिंह मीना (RAC) के प्रयास से सुनीता मीना के लिए भी समय पर रक्त उपलब्ध कराया गया। इसी कड़ी में मुकेश मीणा (बूकना) ने हेमराज, और भारत सिंह मीना (ग्वारीडाडा) ने सोनिया मीना के लिए रक्तदान किया।

मौके पर गोवर्धन मीना, खुशीराम मीना, रामकेश गुर्जर, शीशराम मीना, सतीश मीना, जितेंद्र मीना, राजवीर मीना, शोभाराम मीना सहित ब्लड बैंक स्टाफ प्रदीप कुमार और विकास शर्मा मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )