Khan Sir Arrest: खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों का आंदोलन

Teacher Khan Sir Arrest: देश के सबसे चर्चित शिक्षक खान सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें बिहार के पटना में गिरफ्तार किया गया है और गर्दनीबाग थाने में ले जाया गया ।

Dec 6, 2024 - 23:26
Dec 6, 2024 - 23:27
 0
Khan Sir Arrest: खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों का आंदोलन
फोटो: पुलिस हिरासत में खान सर

Teacher Khan Sir Arrest: देश के सबसे चर्चित शिक्षक खान सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें बिहार के पटना में गिरफ्तार किया गया है और गर्दनीबाग थाने में ले जाया गया। बीपीएससी परीक्षा के लिए ‘एक शिफ्ट, एक पेपर’ की मांग को लेकर अभ्यर्थी बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे । प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पिछले वर्षों की तरह ही आयोजित करने की मांग कर रहे हैं, साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को सामान्य बनाने की मांग कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि आयोग वही परीक्षा प्रक्रिया अपनाएं जो निष्पक्षता और एकरूपता के लिए अपनाई जाती रही है।

इससे पहले अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया।खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभ्यर्थी अफवाह नहीं फैला रहे हैं। उनकी मांग जायज है, फॉर्म भरने के समय भी उन्हें परेशानी हुई थी। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने की आखिरी तिथि के दो-तीन दिन पहले से सर्वर डाउन हो गया था। इस वजह से करीब 80 हजार अभ्यर्थी फॉर्म ही नहीं भर पाए। उनके लिए भी अलग से व्यवस्था की जाए, खान सर ने सख्त लहजे में कहा कि प्रशासन हमलोग पर लाठीचार्ज करे, जेल ले जाए । हम खुद यहीं रहेंगे, बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा । औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है. बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है। नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा, एक अभ्यर्थी से अलग और दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा । परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे ।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे खान सर ने कहा, ‘जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा. मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा। "

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz