Maharashtra CM Devendra Fadnavis : देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

फडणवीस तीसरी बार देश के दूसरे सबसे बड़े राज्‍य महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बने हैं, उनके साथ एकनाथ शिंदे और अज‍ित पवार ने डिप्‍टी सीएम की शपथ ली है ।

Dec 5, 2024 - 21:49
Dec 5, 2024 - 21:54
 0
Maharashtra CM Devendra Fadnavis : देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
Maharashtra CM Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Maharashtra CM Devendra Fadanvis : देवेंद्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। देवेंद्र फडणवीस ने देवेंद्र सरिता गंगाधर राव फडणवीस नाम से शपथ ली। इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले फडणवीस के नाम पर मुहर लगी। बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और फडणवीस मौजूद थे ।

उनके साथ एकनाथ शिंदे और अज‍ित पवार ने डिप्‍टी सीएम की शपथ ली है, फडणवीस तीसरी बार देश के दूसरे सबसे बड़े राज्‍य महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बने हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और तमाम मंत्र‍ियों मुख्‍यमंत्र‍ियों की मौजूदगी में तीनों ने शपथ ली । 

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा ने भारी सफलता हासिल की और राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 132 सीट हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे तथा अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। योगी बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मुंबई गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि " देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन व आपके (फडणवीस) कुशल नेतृत्व में विकसित महाराष्ट्र-सुरक्षित महाराष्ट्र की संकल्पना की सिद्धि के साथ ही राज्य सुशासन के सुपथ पर अविराम बढ़ते हुए प्रगति और समृद्धि के नवीन मानक स्थापित करेगा।"

डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने दी बधाई - 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz