Karauli News: वार्ड पंच निर्वाचन के लिये मतदान केन्द्र स्थापित
करौली । जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर पंचायत समिति करौली की ग्राम पंचायत बरखेडा के राउमावि वंशी का बाग कमरा नं. 2, ग्राम पंचायत रामपुर धावाई के राउमावि रामपुर धावाई कमरा नं. 3, ग्राम पंचायत राजौर के राउमावि राजौर कमरा नं. 3, ग्राम पंचायत खूबनगर के राउमावि खूबनगर कमरा नं. 2, ग्राम पंचायत सौरया के राउमावि सौरया कमरा नं. 1, पंचायत समिति मासलपुर की ग्राम पंचायत रूधंपुरा के राउमावि रूधंपुरा कमरा नं. 2, ग्राम पंचायत गुबरेडा के राउमावि गुबरेडा कमरा नं. 1, ग्राम पंचायत डांडा के राउमावि डांडा कमरा नं. 3, पंचायत समिति हिण्डौन की ग्राम पंचायत बनकी के राउमावि बनकी कमरा नं. 1, ग्राम पंचायत लहचौडा के राउमावि लहचौडा कमरा नं. 10, पंचायत समिति सपोटरा की ग्राम पंचायत बगीदा के राउमावि बगीदा कमरा नं. 2, ग्राम पंचायत हाडौती के राउमावि हाडौती कमरा नं. 3 मे वार्ड पंच के निर्वाचन के लिये मतदान केन्द्र स्थापित किये है। इस संबंध मे उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये है।
What's Your Reaction?