करौली : राजस्थान शिक्षक संघ ने नव पदस्थापित डीईओ इंद्रेश तिवाड़ी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया
करौली । राजस्थान शिक्षक संघ( अंबेडकर) जिला करौली के पदाधिकारियों ने नव पदस्थापित डीईओ सेकंडरी एवं कार्यवाहक सीडीईओ इंद्रेश तिवाड़ी का माल्यार्पणन, साफा एवम् स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया ।
जिनमें पूर्व जिनमे रामकेश मीना, शैलेन्द्र कुमार बगौरिया प्रधानाचार्य एवं सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा प्रधानाचार्य, एमजीजीएस चैनपुर कमल लाल जाटव प्रिंसीपल, जीएसएसएस ससेड़ी अमृत लाल छावड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष एवम वर्तमान संरक्षक रूपसिंह, जिला अध्यक्ष विष्णु मंडल, जिला मंत्री टीकाराम महावर, कोषाध्यक्ष पदम सिंह जाटव, संगठन मंत्री धनराज मीना मीडिया प्रभारी सहित कई शिक्षक साथी मौजूद रहे । सभी शिक्षकों ने डीईओ सेकंडरी से मुलाकात कर सभी का चाय के साथ परिचय हुआ ।
What's Your Reaction?