करौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.10 करोड़ की अवैध स्मैक जब्त, तीन कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
करौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.10 करोड़ रुपये की अवैध स्मैक जब्त, तीन कुख्यात तस्कर गिरफ्तार। DST टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अब तक की सबसे बड़ी नशा-विरोधी मुहिम।

करौली, राजस्थान: जिले में नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए करौली पुलिस ने तीन कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये की अवैध स्मैक बरामद की है। इस कार्रवाई को DST टीम, कुडगांव पुलिस और सपोटरा पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
पकड़े गए तस्करों की पहचान घासीलाल मीना, कमल मीना और विकास मीना के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी लंबे समय से नशे की अवैध तस्करी में लिप्त थे और बारां जिले से स्मैक खरीदकर करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, कुडगांव और सपोटरा सहित कई इलाकों में उसकी सप्लाई करते थे।
कार्रवाई की प्रमुख बातें:
- जब्त की गई अवैध स्मैक: 293.09 ग्राम
- बरामद की गई कुल कीमत: लगभग ₹1.10 करोड़
- बरामद नकदी: ₹4 लाख 200 रुपए (घासीलाल मीना से)
- अन्य जब्ती: एक अपाची मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल
- तस्करी का तरीका: सवाईमाधोपुर जिले की सीमा से कच्चे रास्तों के जरिए करौली पहुंचाई जाती थी स्मैक
टीम की भूमिका:
इस सफलता का श्रेय DST टीम के कांस्टेबल कमलसिंह को भी जाता है, जिन्होंने इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। SP बृजेश ज्योति उपाध्याय को प्राप्त इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसे ASP गुमनाराम ने प्रेस वार्ता के माध्यम से सार्वजनिक किया।
जिले में नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई
यह करौली जिले में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स-रोधी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि नशे के सौदागरों की कमर तोड़ी जा सके और युवा पीढ़ी को इस जहर से बचाया जा सके।
What's Your Reaction?






