जोबनेर : राहुल बिजारणिया की हत्या को हुए 5 दिन, परिजनों ने जोबनेर थाने के आगे धरना शुरू किया

जोबनेर ( जयपुर ) । राहुल बिजारणिया की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने जोबनेर थाने के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है । वारदात के 5 दिन बाद बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है । लोहे के पाइप व सरियो से पीट-पीटकर की राहुल की नृशंस हत्या की गई थी । FIR में दर्ज नामजद आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन नाराज है । SHO सोहेल खान धरने पर बैठे लोगों से समझाइश के प्रयास कर रहे है ।
What's Your Reaction?






