जयपुर: पति की आत्महत्या मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर के कालवाड़ इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पत्नी चंचल शर्मा और उसके प्रेमी राकेश सैनी को शुक्रवार (6 जून 2025) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत (जेसी) में भेज दिया गया।
कालवाड़ थाना प्रभारी कविता शर्मा ने बताया कि मृतक प्रकाश शर्मा, मां वैष्णो देवी कॉलोनी, हाथोज का निवासी था, जिसने 13 अगस्त 2024 को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक की मां ललिता देवी ने 3 जनवरी 2025 को कालवाड़ थाने में बहू चंचल शर्मा और उसके प्रेमी राकेश सैनी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया।
पति की सैलरी प्रेमी के खाते में ट्रांसफर करती थी
जांच में सामने आया कि प्रकाश और चंचल की शादी 2017 में हुई थी। विवाह के बाद दोनों वैद्यजी का चौराहा, करधनी में रहने लगे। वहीं चंचल की नजदीकियां पड़ोसी राकेश सैनी से बढ़ गईं। राकेश अक्सर प्रकाश की गैरमौजूदगी में उसके घर आता था और चंचल को बाहर घुमाने भी ले जाता था।
जब प्रकाश ने इसका विरोध किया, तो चंचल और राकेश मिलकर उस पर मारपीट करने लगे। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि चंचल पति की सैलरी सीधे प्रेमी राकेश के अकाउंट में ट्रांसफर करने लगी।
पैसों के लिए टॉर्चर, आत्महत्या तक मजबूर
13 अगस्त 2024 को चंचल पति प्रकाश के साथ मायके श्रीमाधोपुर गई थी। उसी दिन प्रकाश के खाते से प्रेमी राकेश को 36,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। इसके बाद चंचल ने प्रकाश पर 3 लाख रुपए और ट्रांसफर करने का दबाव डाला और लगातार मानसिक प्रताड़ना देने लगी।
इन सब से परेशान होकर प्रकाश ने जहर खा लिया। पहले उसे चिरायु अस्पताल, फिर गंभीर हालत में मणिपाल अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में मिले साक्ष्य, आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस जांच में बयानों में विरोधाभास और बैंक ट्रांजेक्शन के डिजिटल सबूत सामने आए। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस ने चंचल शर्मा और राकेश सैनी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया। शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
What's Your Reaction?






