राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री सचिन पायलट बनेंगे या गहलोत ? गोविंद सिंह डोटासरा ने किया खुलासा

राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन? टोंक में डोटासरा ने पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान – फैसला सिर्फ हाईकमान करेगा।

Sep 10, 2025 - 20:29
Sep 10, 2025 - 20:31
 0
राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री  सचिन पायलट बनेंगे या गहलोत ? गोविंद सिंह डोटासरा ने किया खुलासा

टोंक/जयपुर : राजस्थान की राजनीति में वर्षों से एक धारणा चली आ रही है — "एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा"। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगली बार कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा?

इसी बीच टोंक में एक दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिला। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasara ) जब जयपुर से कोटा जाते समय टोंक में रूके, तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया और सीधा सवाल दागा — "क्या अगली बार सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा?"

डोटासरा ने बेहद शांत और सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा,

"सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाना मेरा या आप लोगों का काम नहीं है। यह निर्णय पार्टी का हाईकमान ही करेगा।"

साफ है कि डोटासरा ने न तो ‘हां’ कहा और न ही ‘ना’, बल्कि गेंद पूरी तरह से कांग्रेस नेतृत्व के पाले में डाल दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसले का अधिकार केवल पार्टी हाईकमान को है। इतना कहने के बाद डोटासरा ने अपने हाथ जोड़ते हुए चर्चा को वहीं विराम दे दिया।

गौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) और सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिली थी। उस वक्त पायलट को उपमुख्यमंत्री पद तक से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि अब भी यह सवाल बना हुआ है कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है, तो अगला सीएम कौन होगा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )