ईमानदारी और उत्कृष्ट सेवा का सम्मान: जयपुर पुलिस कमिश्नर ने 6 पुलिसकर्मियों और एक ई-रिक्शा चालक को किया सम्मानित

Jun 13, 2025 - 08:54
Jun 29, 2025 - 22:46
 0
ईमानदारी और उत्कृष्ट सेवा का सम्मान: जयपुर पुलिस कमिश्नर ने 6 पुलिसकर्मियों और एक ई-रिक्शा चालक को किया सम्मानित

जयपुर। मई 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को "कांस्टेबल ऑफ द मंथ" पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही एक ईमानदार ई-रिक्शा चालक अजय को भी मोबाइल लौटाने की ईमानदारी के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ द्वारा सम्मानित किया गया।

ई-रिक्शा चालक अजय ने एक यात्री का कीमती मोबाइल फोन ई-रिक्शा में छूटने पर उसे थाने में जमा करवा दिया, जिससे ईमानदारी और नागरिक कर्तव्य की मिसाल पेश की।

पुलिसकर्मियों को मिला ‘कांस्टेबल ऑफ द मंथ’ सम्मान

1. कांस्टेबल मुकेश – जवाहर सर्किल थाना:
3 वर्षीय बच्ची पूर्ति के अपहरण के मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार किया और बच्ची को सकुशल बरामद किया।

2. कांस्टेबल श्रवण कुमार – सिंधी कैंप थाना:
घरेलू नौकर द्वारा की गई नकबजनी का तकनीकी सहायता से खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी का सामान बरामद किया।

3. कांस्टेबल विनोद कुमार – गलता गेट थाना:
पॉक्सो एक्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने में योगदान दिया।

4. कांस्टेबल टिंकू कुमार – ज्योति नगर थाना:
राजकीय कार्यों को समर्पण, मेहनत और रुचि से कुशलतापूर्वक सम्पन्न करने पर सराहना प्राप्त की।

5. कांस्टेबल धर्मवीर सिंह – ट्रैफिक ईस्ट शाखा:
अपेक्स सर्किल पर तैनाती के दौरान देर रात तक ट्रैफिक संचालन में निष्ठा से ड्यूटी कर आमजन को राहत दी।

6. कांस्टेबल राजपाल – एडीसीपी परामर्श एवं सहायता केन्द्र:
पासपोर्ट सत्यापन व चरित्र जांच कार्य को समयबद्ध और कुशलतापूर्वक पूर्ण करने पर प्रशंसा प्राप्त की।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ऐसे कर्मठ और ईमानदार अधिकारियों और नागरिकों की भूमिका समाज और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Raj Kumar Bijoriya राज कुमार बिजोरिया – ज़मीनी सच्चाइयों की आवाज़ राज कुमार बिजोरिया मिशन की आवाज़ के समर्पित पत्रकार हैं, जो ग्रामीण और सामाजिक मुद्दों की गहराई तक जाकर निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। वे समाज के उन पहलुओं को उजागर करते हैं जो अक्सर मुख्यधारा की मीडिया से अनदेखे रह जाते हैं। उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य केंद्र ग्राम्य विकास, शिक्षा, जल समस्या, सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों की आवाज़ है। राज कुमार की कलम में सच्चाई है, और उनकी पत्रकारिता में ज़िम्मेदारी। वे न केवल समाचार बताते हैं, बल्कि समाज को जागरूक करने का कार्य भी करते हैं। मिशन की आवाज़ के साथ जुड़कर उन्होंने कई जमीनी रिपोर्ट्स, विशेष कवरेज और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। उनका उद्देश्य पत्रकारिता को एक सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनाना है।