टैंट की दुकान पर बैठे युवक का चाकू से गला रेतने वाला आरोपी इकबाल गिरफ्तार
Hindaun City News । गांव खेड़ा में टैंट की दुकान पर बैठे युवक का चाकू से गला रेतने वाले युवक इकबाल को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

हिंडौन सिटी। गांव खेड़ा में टैंट की दुकान पर बैठे युवक का चाकू से गला रेतने वाले युवक को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । सदर थानाप्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गत 4 फरवरी को शाम करीब 5 बजे खेड़ा गांव में स्थित टैंट की दुकान पर जमालपुर गांव का निवासी विष्णु जाटव पुत्र हरीश जाटव बैठा हुआ था, तभी जमालपुर गांव के ही निवासी इकबाल पुत्र सलीम और अनिल पुत्र बुद्धाराम जाटव टेंपो में सवार होकर वहां आए और चाकू से गर्दन पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस मामले में सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हमलावर इकबाल पुत्र सलीम फकीर को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी बताया कि मामले में अनुसंधान कर आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?






