भीलवाड़ा में ACB टीम ने AEN और JEN को किया ट्रैप, 50 हजार रुपए की घूस लेते दोनों को दबोचा

भीलवाड़ा में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है, ACB टीम ने AEN और JEN को ट्रैप किया है । ACB टीम ने 50 हजार रुपए की घूस लेते दोनों को दबोचा है ।

Sep 24, 2025 - 21:06
 0
भीलवाड़ा में ACB टीम ने AEN और JEN को किया ट्रैप, 50 हजार रुपए की घूस लेते दोनों को दबोचा

भीलवाड़ा, राजस्थान: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने 50000/- रूपये की रिश्वत लेते हुए सहायक अभियन्ता राजकुमार मुन्दडा और कनिष्ठ अभियन्ता (संविदाकर्मी) भारत भूषण गोयल को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ए.सी.बी. भीलवाड़ा-प्रथम द्वारा की गई, जिनके पास एक शिकायत आई थी कि सरकारी विद्यालयों में बिल्डिंग निर्माण कार्यों के भुगतान के बदले रिश्वत की मांग की जा रही थी।

ए.सी.बी. की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार, परिवादी ने 19 सितम्बर 2025 को रिश्वत की मांग का सत्यापन किया और पाया कि राजकुमार मुन्दडा ने उन्हें 40,000/- रूपये की रिश्वत देने को कहा था। इसके बाद, परिवादी ने भारत भूषण गोयल से भी संपर्क किया, जिन्होंने कुल 50,000/- रूपये की रिश्वत की मांग की, जिसमें से 30,000/- रूपये भारतीय मुद्रा में और 20,000/- रूपये के डमी नोट शामिल थे।

भारत भूषण गोयल ने 2 प्रतिशत रिश्वत राजकुमार मुन्दडा के लिए और 1 प्रतिशत स्वयं के लिए तय की थी। इस पर परिवादी ने रिश्वत की रकम 24 सितम्बर 2025 को गोयल को सौंप दी। इसके बाद ए.सी.बी. ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की, जो गोयल की पेंट की जेब से निकली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )