करौली: लपावली गांव की महिला का पति एक बर्ष से गायब, पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप
लपावली गांव की वीणा ने एक साल से लापता पति सोहन सिंह की तलाश में पुलिस से मदद मांगी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंडौन सिटी, करौली : करौली जिले के हिंडौनसिटी क्षेत्र के लपावली गांव की निवासी वीणा ने अपने पति सोहन सिंह के गायब होने की रिपोर्ट करौली के बालघाट थाना में दर्ज कराई है। वीणा का आरोप है कि शेखपुरा गांव का एक व्यक्ति नरेश और सोहनसिंह ने पिछले एक साल से उनके पति को गायब कर रखा है।
#Karauli: लपावली गांव की वीणा ने एक साल से लापता पति सोहन लाल की तलाश में पुलिस से मदद मांगी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।#Karauli #Rajasthan #Crime @KarauliPolice pic.twitter.com/qX3XfNKc7P — Jitendra Meena (@JitendraHindi) September 25, 2025
पीड़िता ने बताया कि उनके पति सोहन लाल अचानक से एक साल पहले शेखपुरा में नरेश और सोहनसिंह द्वारा अगवा कर लिए गए थे, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। वीणा का कहना है कि उन्होंने पुलिस से बार-बार मदद मांगी, लेकिन अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, अब भी पीड़िता न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है।
What's Your Reaction?






