'शिकायत में राहत दूंगा', रिश्वत लेते ही धरा गया जयपुर का ASI, ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जयपुर के कानोता थाने के एएसआई बनेसिंह को एसीबी ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता से राहत देने के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी ने सफल जाल बिछाया और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Sep 24, 2025 - 20:51
 0
'शिकायत में राहत दूंगा', रिश्वत लेते ही धरा गया जयपुर का ASI, ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Photo - ASI Bane Singh

ACB Action in Rajasthan : राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कानोता थाने के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने शिकायतकर्ता के खिलाफ एक मामले में राहत देने के नाम पर यह रकम मांगी थी। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत ली, घात लगाकर बैठी ACB की टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया। अब उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

एसीबी की कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर के कानोता थाने के एएसआई बनेसिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर प्रथम इकाई ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया था कि कानोता थाने का एएसआई बनेसिंह उससे रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है। वह उसकी दर्ज की गई शिकायत में विपक्षी पार्टी को पाबंद करने और उसके खिलाफ मिले एक और परिवाद पर कोई कार्रवाई नहीं करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई।

इसके बाद डीआईजी आनंद शर्मा के सुपरविजन में एएसपी भूपेंद्र के नेतृत्व में बुधवार को एक जाल बिछाया गया। जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, एसीबी ने उसे दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )