डीग जिले के जंगल में बैठकर कर रहे थे साइबर ठगी, पांच आरोपी गिरफ्तार

डीग (राजस्थान)।
गोपालगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में साइबर ठगी कर रहे पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनमें कई ठगी से जुड़े साक्ष्य मिले हैं।
थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि उन्हें 5 जून को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि लाडमका और आरदूका के जंगलों में कुछ युवक मोबाइल फोन के जरिए साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पांच युवकों को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान उनके पास से 7 मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि ये मोबाइल उनकी गैंग के सदस्य मुजाहिद के हैं, जो कुछ देर पहले तक उनके साथ था लेकिन पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया।
आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी सिम और चोरी के मोबाइल का उपयोग कर महिलाओं और लड़कियों के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाते थे। इसके बाद वे अश्लील वीडियो कॉल कर वीडियो रिकॉर्ड करते और ब्लैकमेलिंग कर ठगी करते।
इसके अलावा आरोपी ई-सिगरेट बेचने, Dream-11 में जीत का लालच देने और अन्य डिजिटल माध्यमों से लोगों को फंसाकर ठगी करते थे।
फिलहाल पुलिस मोबाइल की तकनीकी जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इन आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया। साथ ही फरार आरोपी मुजाहिद की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?






