करौली : पति ने गृह क्लेश में आकर पत्नी की हत्या , आरोपी पति हुआ फरार

Karauli News: हिंडौन सिटी उपखंड के खरेटा रोड़ स्थित कंजोली का पुरा गांव में मंगलवार देर रात नशे की लत और घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी । आरोपी ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की जान ले ली और वारदात के बाद मौके से फरार हो गया ।

Mar 27, 2025 - 00:42
Mar 27, 2025 - 00:43
 0
करौली : पति ने गृह क्लेश में आकर पत्नी की हत्या , आरोपी पति हुआ फरार
Photo : मृतका के ससुर सूरजमल जाटव

करौली ( हिंडौन सिटी ) : हिंडौन सिटी उपखंड के खरेटा रोड़ स्थित कंजोली का पुरा गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई । नशे की लत और घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी । आरोपी ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की जान ले ली और वारदात के बाद मौके से फरार हो गया।

मृतका की पहचान नरसो जाटव (32) के रूप में हुई है। वह हरि प्रसाद जाटव की पत्नी थी । घटना की सूचना पर बुधवार सुबह कोतवाली पुलिस, डीएसपी गिरधर सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी सुनीलाल और एएसआई दिनेश चंद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घटना का विवरण:

मृतका: नरसो बाई जाटव 

आरोपी: हरिप्रसाद जाटव (पति)

घटना का समय: बुधवार देर रात करीब 2:00 बजे

स्थान: खरेटा रोड स्थित पुलिया के पास

नशे की लत में की हत्या

मृतका के ससुर सूरजमल ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा नशे का आदी है। रात को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। गुस्से में आकर आरोपी ने डंडे से पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । नरसो बाई दो मासूम बच्चों की मां थी, मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जो अब बेसहारा हो गए हैं। 

हत्या के बाद आरोपी फरार - 

हत्या के बाद आरोपी पति फरार है । पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है। मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz