"जय श्री राम" का नारा लगाया तो काले खां को गुस्सा आया, मार दी भारतीय किसान यूनियन के नेता विनोद कश्यप को गोली

Jan 15, 2024 - 01:26
Jan 15, 2024 - 01:38
 0
"जय श्री राम" का नारा लगाया तो काले खां को गुस्सा आया, मार दी भारतीय किसान यूनियन के नेता विनोद कश्यप को गोली
फोटो : स्क्रीनशॉट वीडियो ( मृतक विनोद कश्यप के भैया दुर्गा कश्यप )

उन्नाव ( उत्तरप्रदेश ), 14 जनवरी । मामला थाना गंगाघाट के चंपापुरवा मोहल्ले का है जहां भारतीय किसान यूनियन के नेता विनोद कश्यप और उसके भाई दुर्गा कश्यप राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे । ऐसे में दोनों भाई काले खां नामक व्यक्ति के घर जाकर जय श्री राम का नारा लगा देते है तो काले खां को गुस्सा आ गया और विनोद कश्यप को गोली मार दी । विनोद कश्यप के भाई दुर्गा कश्यप ने कहा– "हम 22 जनवरी को मंदिर सजाने के लिए चंदा ले रहे थे। "जय श्री राम" का नारा लगाने पर काले खां को गुस्सा आ गया और उसने हमारे भाई को गोली मार दी"

पुलिस ने कहा– "पीड़ित पक्ष ने जो शिकायत दी है, उसमें धार्मिक बात का कोई जिक्र नहीं किया है"

घटना को लेकर  मृतक के परिजन शुक्लागंज नवीन पुल पर धरने पर बैठे है । 

मृतक के परिजन शुक्लागंज नवीन पुल पर धरने पर बैठे।

इस संबंध में उन्नाव पुलिस ने खबर का खण्डन किया है और लिखा है आज दिनांक 14.01.2024 को समय करीब 11.00 बजे थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत चंपापुरवा मोहल्ले में दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई थी, जिसके संबन्ध में एक पक्ष के द्वाश थाना गंगाधाट पर तहरीर दी गई कि उनके परिवार के सदस्यों से दुसरे पक्ष के काले खां नामक व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग की गई एवं उनके साथ मापीट की गई तथा पत्थर से माश गया, जिस कारण परिवार के दो व्यक्तियों को चोटे आयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पुर थाना गंगाघाट पर सुसंगत् धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर विनोद कश्यप नाम के व्यक्ति की मृत्यु हो गई। उक्त के संदर्भ में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया जा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz