दिल्ली कॉलेज यौन शोषण कांड: स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार
दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट में यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद स्वामी को आगरा से गिरफ्तार किया गया। 17 छात्राओं ने लगाए थे ब्लैकमेलिंग और शोषण के आरोप। दिल्ली पुलिस ने रविवार तड़के कार्रवाई की।
Swami Chaitanyananda Saraswati Arrested: दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट से जुड़े यौन शोषण मामले में आरोपी स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद स्वामी उर्फ पार्थ सारथी को आगरा से धर दबोचा। रविवार तड़के करीब 3:30 बजे आगरा के एक होटल में छिपे इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संस्थान की 17 छात्राओं ने बाबा पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था।
छात्राओं का कहना है कि चैतन्यानंद उन्हें नंबर काटने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था और देर रात अपने कमरे में बुलाता था। इस मामले में दिल्ली के वसंतकुंज थाने में 4 अगस्त को शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस अब आरोपी को लेकर वसंतकुंज थाने पहुंच रही है, जहां आगे की जांच होगी।
What's Your Reaction?