SI Paper Leak Case : हनुमान बेनीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया, एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने की कर रहे है मांग
SI Paper Leak Case । एसआई भर्ती ( SI Bharti ) निरस्त करने और आरपीएससी ( RPSC ) को भंग करने की मांग कर रहे RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( hanuman beniwal ) को पुलिस ने हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया है ।

जयपुर । एसआई भर्ती ( SI Bharti ) निरस्त करने और आरपीएससी ( RPSC ) को भंग करने की मांग को लेकर RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( hanuman beniwal ) ने शुक्रवार को एसआई भर्ती के युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइंस कूच किया । हालांकि, पुलिस ने कमिश्नरेट के बाहर बैरिकेडिंग कर उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया, इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए ।
( Photo : सांगानेर थाने में धरने पर बैठे सांसद हनुमान बेनीवाल और समर्थक )
करीब एक घंटे बाद पुलिस ने हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया है ,हिरासत में लेने के बाद उन्हें सांगानेर सदर थाने ले जाया गया है जहां समर्थकों और युवाओं के साथ थाने में भी भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर नारेवाजी की ।
कांग्रेस बीजेपी पर मिलाजुली का आरोप -
हनुमान बेनीवाल ने इस पूरे मामले में भाजपा-कांग्रेस पर मिलाजुली का खेल चलाने का आरोप लगाया और कहा, अपनी सरकार के समय सचिन पायलट ने युवाओं को न्याय दिलाने के लिए पैदल यात्रा निकाली थी लेकिन अब वे इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं । उन्होंने मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीना को लेकर कहा कि वे मंत्री बनने के बाद युवाओं की आवाज नहीं उठा पा रहे है ।
एसआई भर्ती पर आज हाइकोर्ट में सुनवाई नहीं - एसआई भर्ती को लेकर आज 2 मई को सरकार को अपनी रिपोर्ट हाइकोर्ट में पेश करनी थी, लेकिन जस्टिस समीर जैन आज नॉन सीटिंग है। जिसके कारण आज हाईकोर्ट में यह सुनवाई नहीं पाई । जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ के समक्ष यह मामला सूचीबद्ध हुआ था। लेकिन अब सुनवाई टल गई है और अब यह सुनवाई आगे होगी ।
What's Your Reaction?






