पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मृतक सचिन शर्मा के परिजनो से मुलाकात, 50 लाख और नौकरी की मांग
23 फरवरी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से रायपुरा बसवा के रहने वाले सचिन शर्मा की मौत हुई थी। अब 10 दिन बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने मुआवजे के ऐलान की घोषणा की है ।
जयपुर ( राजस्थान ) । 23 फरवरी को जयपुर के SMS अस्पताल ( Hospital ) में गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से रायपुरा बसवा के रहने वाले सचिन शर्मा की मौत हो गई थी। अब 10 दिन बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने मुआवजे के ऐलान की घोषणा कर लिखा कि सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती मरीज सचिन शर्मा के असमय निधन को लेकर हमारी संवेदनशील सरकार ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराकर परिवार को संबल प्रदान करने में योगदान दिया ।
सचिन अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। सचिन के पिता महेश शर्मा की करीब एक साल से किड़नी खराब है। सचिन की मौत के बाद अब उसके परिवार में कोई कमाने वाला भी नहीं है। न्याय न मिलने से परेशान मृतक सचिन के परिजन ने शनिवार को आत्महत्या का प्रयास किया और गांव के पानी टंकी पर चढ़ गए। करीब 5 घंटे की समझाइश के बाद परिजन उतरने को तैयार हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन शर्मा के परिजनो से मुलाकात की :
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा SMS अस्पताल में गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने के कारण जान गंवाने वाले स्व. श्री सचिन शर्मा के परिजनों से मुलाकात की। इस मामले में राज्य सरकार ने बेहद असंवेदनशील रवैया अपनाया है। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार की आजीविका कमाने वाले श्री सचिन शर्मा की मृत्यु के 9 दिन बाद परिजनों को केवल 5 लाख रुपये की मामूली सहायता देना नाकाफी है। इस सहायता के लिए भी परिजनों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा।
मेरी सरकार से मांग है कि सरकारी लापरवाही के इस मामले को विशेष प्रकृति का मानकर परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को रोजगार दिया जाए।
What's Your Reaction?