डोटासरा का किरोड़ी लाल पर तंज – "दम है तो एक दिन सीएमओ पर छापा मारो"
राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा, बोले – “दम है तो सीएमओ पर छापा मारो।”
जयपुर। राजस्थान की सियासत में गुरुवार को नया मोड़ देखने को मिला, जब भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के 60 से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष **गोविंद सिंह डोटासरा** ने सभी नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय ने हमेशा कांग्रेस को मजबूत किया है और पार्टी उनके भरोसे को कभी टूटने नहीं देगी।
कांग्रेस मजबूत थी आदिवासियों की वजह से – डोटासरा
डोटासरा ने कहा, “जब हमारे आदिवासी भाई हमारे साथ थे, तब कांग्रेस बहुत मजबूत थी। लेकिन जब उन्होंने कुछ कारणों से दूरी बनाई, तो पार्टी कमजोर हुई। बीटीपी का गठन भी इन्हीं परिस्थितियों में हुआ। हमारी कुछ गलतियां थीं, और कुछ भ्रम भी फैलाए गए।”
उन्होंने आगे कहा कि देश के निर्माण में आदिवासी समाज की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है और कांग्रेस ने हमेशा उनके अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए काम किया है।
किरोड़ी लाल पर डोटासरा का तीखा वार
इस दौरान डोटासरा ने बीजेपी नेता और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “किरोड़ी लाल जी, आप हर दिन छापे मार रहे हैं। अगर सच में दम है तो एक दिन सीएमओ ऑफिस पर भी छापा मार कर दिखाइए। अब तो कुछ दिन में सरकार बदलने वाली है, आप वैसे भी फ्री होने वाले हैं।”
डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल को सरकार में रहने की आदत नहीं है और वे हमेशा संघर्ष के लिए जाने जाते हैं। “संघर्ष आपकी पहचान है, लेकिन थोड़ा गरिमा के साथ करिए,” उन्होंने जोड़ा।
कांग्रेस में नए जोश की उम्मीद
बीटीपी कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को आदिवासी इलाकों में नई ताकत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि यह कदम राज्य में पार्टी की जमीनी पकड़ को और मजबूत करेगा।
What's Your Reaction?