इजराइल दौरा रद्द करने पर मेयर सौम्या गुर्जर के बयान पर उठा विवाद, सच्चाई कुछ और ही निकली
जयपुर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने इजराइल दौरा रद्द करने का कारण अहमदाबाद विमान हादसे को बताया, लेकिन असल वजह इजराइल सरकार द्वारा कॉन्फ्रेंस निरस्त किया जाना है।

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर का इजराइल दौरा रद्द करने को लेकर दिया गया बयान विवादों में घिर गया है। मेयर ने मीडिया में यह दावा किया कि उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसे के चलते इजराइल जाने का फैसला रद्द किया है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है।
दरअसल, 16 से 20 जून तक इजराइल में आयोजित होने वाली मुनि वर्ल्ड म्युनिसिपल कॉन्फ्रेंस 2025 में भारत के 5 शहरों के मेयर को आमंत्रण मिला था। जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर ने इसके लिए राज्य सरकार से पहले ही अनुमति ले ली थी।
हालांकि, 13 जून को इजराइल द्वारा ईरान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहराया और सुरक्षा कारणों से इजराइल सरकार ने खुद इस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया। इसकी सूचना सभी मेयरों को ई-मेल द्वारा भिजवा दी गई।
इसके बावजूद मेयर सौम्या गुर्जर ने दौरा रद्द करने की वजह अहमदाबाद की दुर्घटना को बताया, जिससे निगम के गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि एक पहले से रद्द हो चुके कार्यक्रम को निजी निर्णय बताने के पीछे क्या कारण हैं?
What's Your Reaction?






