Arrested MLA JaiKrishna Patel : भारतीय आदिवासी पार्टी का विधायक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, गनमैन पैसे लेकर फरार
राजस्थान के बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।

राजस्थान के बागीदौरा ( बांसवाड़ा जिला ) से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। जानकारी के अनुसार, जयकृष्ण पटेल को उनके जयपुर स्थित क्वार्टर से हिरासत में लिया गया है, और उन पर 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक MLA जयकृष्ण पटेल का गनमैन 20 लाख रुपये का रिश्वत ले रहा था, फिलहाल पैसे लेकर गनमैन मौके से फरार हो गया ।
एक कंपनी से मांगे ढाई करोड़ -
जानकारी के अनुसार जयकृष्ण पटेल एक कंपनी को पिछले कुछ समय से काम नहीं करने को लेकर परेशान कर रहे थे, उन्होंने कंपनी से ढाई करोड़ रुपये मांगे थे । जिसके बाद कंपनी ने ACB को इसकी जानकारी दी, ACB की टीम ने विधायक के मोबाइल नंबर, गनमैन के नंबर सहित कंपनी के कुछ कर्मचारियों को सर्विलांस पर लगा दिया था । मोबाइल नंबर सर्विलांस लगने के बाद विधायक जयकृष्ण पटेल की हर एक्टिविटी पर ACB की नजर थी । ये भी दावा है कि एसीबी ने पहली बार प्रदेश में किसी विधायक को ट्रैप किया है ।
___________
"हमें पहले से ही ऐसा डर था, हमें सम्भल-संभल कर कदम रखने चाहिए थे, षडयंत्र पूर्वक हमारे विधायक को फंसाया गया है, सामने वाली पार्टी कौन है, क्यों पैसे दिए अभी इसकी जानकारी नहीं है. राजस्थान में ये रहा है कि तीसरी पार्टी अगर मजबूती से उभरती है तो उसकी छवि खराब करने का षडयंत्र रचा जाता है, जयकृष्ण पटेल उसी के शिकार हुए हैं"
– BAP सांसद राजकुमार रोत
What's Your Reaction?






