परिवर्तन संस्था भारत की ओर से गंगापुर सिटी में आयोजित हुआ नौवां जिला अधिवेशन

May 6, 2025 - 06:53
May 6, 2025 - 07:43
 0
परिवर्तन संस्था भारत की ओर से गंगापुर सिटी में आयोजित हुआ नौवां जिला अधिवेशन
Photo: परिवर्तन संस्था भारत की ओर से गंगापुर सिटी में आयोजित हुआ नौवां जिला अधिवेशन

गंगापुर सिटी । परिवर्तन संस्था भारत की राजस्थान टीम द्वारा गंगापुर सिटी स्थित आदर्श नगर के गौरव होटल में केंद्रीय अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी की अध्यक्षता में आयोजित नौवां जिला अधिवेशन हुआ, जिसका संचालन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख चौ0 विनोद अम्बेडकर जी की गरिमामई उपस्थिति रही। सेमिनार का प्रारंभ फुले अम्बेडकर के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर संस्था के समूहगान से हुआ ।

सेमिनार में मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख चौ0 विनोद अम्बेडकर ने विषयगत संबोधन में कहा कि किसी समाज की जनसंख्या कितनी ही अधिक क्यों नहीं हो अगर वह शिक्षित एकजुट तथा अपने अधिकारों के प्रति सजग और सतर्क नहीं है तो वह शोषण अत्याचार हकमारी का शिकार रहेगा आज कमोबेश मगरी स्तिथि यही है। हमारा समाज हजारों क्षेत्रवादी, जातिवादी संगठनों एवं मत मतांतरो में बिखरा हुआ है जिसके चलते समाज बहुत बड़ी शक्ति होने के बावजूद शक्तिहीन अस्तित्वहीन होता जा रहा है। हमारे समाज में जातिवादी क्षेत्रवादी स्वार्थी लालची बेबुद्धि नेताओं की भरमार है जो मौका लगते ही समाज को बेचने को तैयार बैठे है। समाज में 70 बस्ती 72 नेता और उतने ही संगठन, इन्हीं नेताओं और संगठनों की वजह से समाज अपना वजूद खोता जा रहा है इसी वजह से समाज के साथ निरंतर शोषण अत्याचार और हकमारी हो रही है।  

अगर हम जातिवादी और क्षेत्रवादी सोच को छोड़कर समाज की शक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर इकठ्ठा कर ले तो कोई हमारे समाज के साथ हकमारी नहीं करेगा, फिर किसी की शोषण और अत्याचार करने हिम्मत नहीं होगी। लेकिन यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक कि हम अपनी सोच को व्यापक नहीं करते जब तक हम हमारे समाज को राष्ट्रीय स्तर पर एक नेतृत्व, एक संगठन एवं विचारधारा के सिद्धांत को स्वीकार नहीं कर लेंगे। इसी सिद्धांत से समाज राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होगा तथा उसका सम्पूर्ण विकाश होगा 

अपने अध्यक्षनीय संबोधन में केंद्रीय अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी ने कहा कि SC/ST समाज के उत्थान हेतु सामाजिक क्रांति का जो आंदोलन फुले आंबेडकर कांशीराम ने चलाया उसे समाज के ही बेबुद्धि के स्वार्थी नेताओं ने कमजोर कर दिया किंतु इसी बीच पुनः एक सामाजिक ईमानदार,साहसी, त्याग-बलिदान एवं परिश्रम को सदैव तत्पर, हमेशा गतिशील चिंतनशील परिवर्तन संस्था के नेतृत्वकृता चौ0 विनोद अम्बेडकर आशा की एक किरण के रूप में हमारे बीच है जो 30 वर्षों से बिना बिके, बिना रुके, बिना थके, बिना किसी चाह एवं व्यक्तिगत स्वार्थ के सामाजिक मूवमेंट को चला रहे समाज को उनके मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होना चाहिए। 

सेमिनार में मुख्यरूप से सूरज डागर, अजय विश्वाश, अनूप कुमार, विशाल धामोंनिया, विक्की जादौन, अमर डागर , मनीष नकवाल, करीना नरवाल,काजल सुनैना, गरिमा चौधरी, नीलम बागड़ी, ललिता बैरवा, सिद्धार्थ नागवंशी, कैलाश नकवाल, अजय धामोनीया, मोनू नकवाल, रानू गेचंद,सोनू तमौली, पुरन नकवाल, मनोज बैरवा, सतीश धामोनीया, दीपक बैरवा ,अजय बैरवा, मुकुट गेचंद, अमन नकवाल, राहुल कलोसिया, श्यामलाल धामोनीया, लवकुश बैरवा,राजेश कालोसिया किशोरपुर, अजय ढडोंरिया नादोती, किशोर ढडोंरिया नादोती,राजू पारखी मीना बड़ौदा, विनोद पारखी सपोटरा आदि स्त्री पुरुष शामिल रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Deepak Jatav Deepak Jatav A Journalist And District Bureo Chief Karauli Mission Ki Awaaz