भीलवाड़ा: रायला के राजकीय विद्यालय की जर्जर इमारत का कमरा गिरा, बड़ा हादसा टला
भीलवाड़ा के रायला कस्बे में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग का एक कमरा अचानक गिरा। समय रहते सील होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

भीलवाड़ा न्यूज – जिले के रायला कस्बे स्थित जनता कॉलोनी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। विद्यालय भवन का एक जर्जर कमरा अचानक धराशायी हो गया, लेकिन समय रहते उसे पहले ही सील कर दिए जाने से कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के समय पास के कमरे में कक्षा चल रही थी, जहां छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
भीलवाड़ा के रायला कस्बे में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग का एक कमरा मंगलवार सुबह 9 बजे अचानक गिरा । समय रहते सील होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।#bhilwara #News #Rajasthan #SchoolCollapse pic.twitter.com/yYUxlnSFLw — Jitendra Meena (@JitendraHindi) August 26, 2025
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अहसान अली मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कमरा पिछले काफी समय से जर्जर अवस्था में था और इसके पीछे की ओर अक्सर पानी जमा रहता है, जिससे दीवारें कमजोर हो गई थीं। स्थिति को देखते हुए कुछ समय पूर्व ही इस कमरे को सील कर दिया गया था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे जब विद्यालय में कक्षाएं चल रही थीं, अचानक एक कमरे की छत और दीवारें जोरदार धमाके के साथ गिर पड़ीं ।
हादसे की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
What's Your Reaction?






