बालोतरा: प्रेम-प्रसंग में हत्या का सनसनीखेज खुलासा, दो गिरफ्तार

बालोतरा में बरगत खां हत्या मामले का खुलासा। प्रेम-प्रसंग के चलते जैफू खां और रसाल कंवर गिरफ्तार। पचपदरा पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर।"

Sep 21, 2025 - 19:48
Sep 21, 2025 - 20:27
 0
बालोतरा: प्रेम-प्रसंग में हत्या का सनसनीखेज खुलासा, दो गिरफ्तार

बालोतरा न्यूज , राजस्थान : बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में 14 सितंबर 2025 की रात को सरहद जामतनगर, सांगरा नाड़ी में हुई बरगत खां (45) की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हत्यारे जैफू खां (23) और उसकी प्रेमिका रसाल कंवर (30) को गिरफ्तार कर लिया है। इस ब्लाइंड मर्डर का कारण प्रेम-प्रसंग सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक बालोतरा रमेश (आईपीएस) ने बताया कि घटना के त्वरित खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी और वृताधिकारी अशोक जोशी के सुपरविजन में थानाधिकारी अचलाराम निपु के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। 

घटना का विवरण: 15 सितंबर 2025 की सुबह पचपदरा थाने को सूचना मिली कि जामतनगर, सांगरा नाड़ी में बरगत खां की लाश हरिसिंह के खेत में पड़ी है। मृतक के बेटे पठान खां की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। शिकायत में बताया गया कि बरगत खां रात को घर पर सोए थे, लेकिन सुबह उनकी लाश खेत में मिली, सिर पर चोट के निशान थे और शव को घसीटकर फेंका गया था।

पुलिस जांच और खुलासा: पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और एफएसएल, एमओबी, और डीसीआरबी टीमों की मदद से साक्ष्य जुटाए। तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद संदिग्ध रसाल कंवर से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि रसाल कंवर का मृतक बरगत खां के साथ प्रेम संबंध था। घटना की रात रसाल ने बरगत को आने से मना किया और अपने अन्य प्रेमी जैफू खां को घर बुलाया। इसी दौरान बरगत अचानक रसाल की ढाणी पहुंच गया और जैफू को वहां देखकर विवाद शुरू हो गया। विवाद में जैफू ने लाठी से बरगत के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने शव को हरिसिंह के खेत में घसीटकर फेंक दिया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

गिरफ्तारियां और अनुसंधान : रसाल कंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने जैफू खां की संलिप्तता स्वीकारी। इसके बाद जैफू खां को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम की सराहना : इस मामले में थानाधिकारी अचलाराम निपु के नेतृत्व में बांकाराम, सोनाराम, डूंगराराम, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, बस्तीराम, मेघाराम, चैनाराम, अशोक कुमार, हनुमान और महिला कांस्टेबल जस्सी सहित पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा बढ़ा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )