बाल पाठशाला में मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस

Jul 15, 2023 - 11:05
Jul 17, 2023 - 21:52
 0
बाल पाठशाला में मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस

भरतपुर: विजय नगर कॉलोनी निकट हीरादास स्थित निशुल्क बाल पाठशाला के फाउंडर दिगंबर सिंह ने बताया की बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देशभक्ति गानों पर सांस्कृतिक प्रोग्रामों में भाग लिया एवं प्रस्तुति दी पाठशाला का झंडारोहण हीरादास अटलबंद थाना इंचार्ज विजय सिंह छौंकर ने किया और बच्चों को अनुशासित देखकर बहुत प्रसन्न हुए और बच्चों की तथा टीम की प्रशंसा की बच्चों की पढ़ाई को देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और बच्चों को आगे पढ़ने बढ़ने की और गंदी आदतों जैसे भिक्षावृत्ति, नशाखोरी, आदि दुष्प्रभाव चीजों से बचने की नसीहत दी साथ ही लोहागढ़ प्रेस के अध्यक्ष उमेश लवानिया ने प्रोग्राम में भाग लेने वाले और सभी बच्चों को अपनी तरफ से पेन और कापियां इनाम के तौर पर एवं उत्साहवर्धन के लिए वितरण की उन्होंने भी बच्चों को अच्छे रास्ते पर चलना नियमित पाठशाला आना, अच्छा खाना, अच्छा पहनना आदि की सीख दी।
सोसायटी अध्यक्ष वीरपाल सिंह ने संचालन किया और पाठशाला संचालक प्रेम सिंह अध्यापक ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया और सभी बच्चों को मिठाई वितरण की। प्रोग्राम में उपस्थित बौद्ध जागृति मंच की टीम एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Pintu Sonwal Pintu Sonwal A News Report Writer At Mission Ki Awaaz.