धौलपुर में परीक्षा देने जा रहे युवक से बस कंडक्टर ने की मारपीट, वीडियो वायरल
जयपुर से धौलपुर जा रहे एक परीक्षार्थी के साथ रोडवेज बस कंडक्टर ने टिकट को लेकर की मारपीट, घटना का वीडियो हुआ वायरल।

राजस्थान न्यूज । जयपुर से धौलपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा देने जा रहे एक परीक्षार्थी के साथ रोडवेज बस कंडक्टर द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कुछ परीक्षार्थी सुबह धौलपुर डिपो की एक रोडवेज बस में सवार हुए थे। जब बस कानोता के पास पहुंची, तो कंडक्टर और एक युवक के बीच टिकट को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि युवक के पास एडमिट कार्ड मोबाइल में मौजूद था, लेकिन उसकी प्रिंटेड कॉपी नहीं थी।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा देने जाते समय राजस्थान परिवहन निगम की बस कंडक्टरों द्वारा सरेआम अवैद्य वसूली की जा रही है और युवाओ को बेवजह परेशान किया जा रहा है। @BhajanlalBjp @SachinPilot @AbhimanyuP00NIA pic.twitter.com/jVRLxvkm8V — Vedprakash Gurjar Dholpur (@vedprakash_Gurj) September 20, 2025
इसी बात को लेकर कंडक्टर ने आपा खो दिया और युवक के साथ मारपीट कर डाली। चश्मदीदों के मुताबिक, कंडक्टर ने लाठी से युवक की पिटाई की। घटना के बाद बस को बस्सी थाने के पास रोक दिया गया, जहां पुलिस ने मामला शांत कराया।
करीब एक घंटे तक चली बातचीत के बाद परीक्षार्थी को उसी बस से आगे धौलपुर रवाना किया गया। यात्रियों ने बताया कि मारपीट की घटना से अन्य यात्रियों में भी भय का माहौल बन गया था।
What's Your Reaction?






