Hindaun City : बेटे के जन्मदिन पर निभाया सामाजिक सरोकार, गांव करई में बांटे 251 पौधे
करौली जिले के करई गाँव में ग्रीनमैन पुष्पेन्द्र गारूवाल ने अपने बेटे के तीसरे जन्मदिन पर 251 छायादार और फलदार पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वृक्षारोपण और रक्तदान से जन्मदिन मनाकर समाज को जागरूक किया।

हिंडौन सिटी, करौली। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए करई गाँव के ग्रीनमैन के नाम से जाने वाले पुष्पेन्द्र गारूवाल ने अपने बेटे जय गारूवाल के तीसरे जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए गांव वालों को छायादार और फलदार 251पेड़ो का वितरण किया गया । इस पहल का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी रहा।
पुष्पेन्द्र गारूवाल ने बताया कि उनके द्वारा पूरे करौली जिले में वृक्षारोपण अभियान चल रहा है जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण के सराहनीय कार्य को देखते हुए हाल ही में जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पुष्पेन्द्र गारूवाल ने बताया कि आज बेटे के जन्मदिन पर रक्तदान कर और वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर रामकेश गर्ववाल, भाग्य सिंह मौर्य,राजेश,हेमन्त कुमार, रवि कुमार,चेतन, सूरज,गौरव,लवकुश,यश, अभिषेक,शेखर,संदीप,आदि मौजूद रहें।
What's Your Reaction?






