संत कबीर नगर के छपिया छितौना में भव्य रूप में मनाई गई डॉ अम्बेडकर जयंती

Apr 25, 2023 - 01:55
Aug 27, 2023 - 01:57
 0
संत कबीर नगर के छपिया छितौना में भव्य रूप में मनाई गई डॉ अम्बेडकर जयंती

14 अप्रैल बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में बीते 22 व 23 अप्रैल 2023 को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बहुत ही जोरों शोरों से मनाई गई। बहुत ही भव्य आयोजन हुआ जिसमें दूर दूर से हजारों लोगों का आगमन हुआ

यह जयंती दो दिन मनाई गई जिसमें, बाबासाहेब के जीवन पर आधारित नाट्य कला मंच द्वारा बाबासाहेब की जीवनगाथा को मंच से दिखाया गया जोकि 22 वा 23 अप्रैल दो दिन तक चला, आयोजन की भीड़ आप वीडियो में देख सकते हैं 

Video Url- Click Here To Watch The Program Video 

इस आयोजन कि तैयारी 1 महीने से हो रही थी। जिसको लेकर लगभग 50 गांवों में आयोजक टीम ने प्रचार प्रसार किया और सहयोग राशि भी इकट्ठा किया। 1 महीने तक गांवों गांवों की गलियों गलियों को एक कर दिया इस टीम ने,

इस आयोजक टीम के मुख्य आयोजक चन्द्र प्रकाश आजाद Chandra Prakash Azad और धीरज कुमार Dheeraj Kumar ( जोकि सोशल मीडिया पर AGMDHEERAJ के नाम से जाने जाते हैं) थें

और सह आयोजक में इस टीम के मुख्य लोग में राम कुमार, महेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, रंगीलाल, सूरज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार , दिनेश कुमार और राहुल कुमार थें, जिन लोगों की अथक मेहनत से यह कार्यक्रम सफल हुआ

यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow