आगरा : भाई-भाई के झगड़े में भाई की हत्या, गला दबाकर मारा
आगरा के बजहेरा गांव में भाई ने भाई की गला दबाकर हत्या की। मृतक मुकेश कुशवाह, पुलिस जांच में जुटी। ताजगंज थाना क्षेत्र की ताजा खबर।
आगरा, उत्तरप्रदेश । ताजगंज थाना क्षेत्र के बजहेरा गांव में भाइयों के बीच पुराने विवाद ने आज खौफनाक रंग ले लिया। एक भाई पर ही अपने भाई की हत्या का गंभीर आरोप लग गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक मुकेश कुशवाह का गला दबाकर उनकी जान ली गई।जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच जमीन या पारिवारिक मुद्दे को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था। रविवार की शाम को यह विवाद फिर भड़क गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोपी भाई ने गुस्से में आकर मुकेश का गला दबा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने चीख-पुकार मचाई तो आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।सूचना पाकर तुरंत ताजगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को एसएन मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सटीक कारण सामने आएगा, लेकिन प्रारंभिक जांच में गला दबाने से दम घुटने का संकेत मिल रहा है। आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है । जांच जारी है।
What's Your Reaction?