लखनऊ में कोचिंग जा रही युवती के साथ छेड़छाड़, चलती गाड़ी से कूदी, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ के बंथरा में कोचिंग जा रही 20 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़, चलती गाड़ी से कूदी। आरोपी टीके सिंह गिरफ्तार, गाड़ी जब्त। पढ़ें पूरी खबर।

लखनऊ के बंथरा इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। 20 वर्षीय युवती, जो कोचिंग के लिए जा रही थी, के साथ उसके परिचित टीके सिंह ने छेड़छाड़ की कोशिश की। घटना के अनुसार, टीके सिंह ने युवती को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देने का ऑफर दिया। युवती के गाड़ी में बैठते ही उसने अश्लील हरकत शुरू कर दी और उसके निजी अंगों पर हाथ लगाने की कोशिश की।
आत्मरक्षा में युवती ने हिम्मत दिखाई और चलती गाड़ी से कूद गई। इसके बाद वह ऑटो से अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी टीके सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






