फतेहपुर में अवैध शराब से भरी एंबुलेंस पकड़ी गई, हरियाणा से बिहार जा रही थी खेप- दो गिरफ्तार

फतेहपुर में थरियांव पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब से भरी एंबुलेंस पकड़ी। कार्रवाई में 5 लाख रुपये की शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार।

Jul 2, 2025 - 15:57
 0
फतेहपुर में अवैध शराब से भरी एंबुलेंस पकड़ी गई, हरियाणा से बिहार जा रही थी खेप- दो गिरफ्तार
फतेहपुर में अवैध शराब से भरी एंबुलेंस पकड़ी गई, हरियाणा से बिहार जा रही थी खेप- दो गिरफ्तार

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है। थरियांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक एंबुलेंस को रोका, जिसमें से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस एंबुलेंस के अंदर करीब 5 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब भरकर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। शराब तस्कर इस खेप को एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन में छिपाकर ले जा रहे थे ताकि पुलिस की नजर से बच सकें। हालांकि, पुलिस की सजगता और सटीक सूचना के चलते इस तस्करी को रास्ते में ही रोक दिया गया। थरियांव पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि ये तस्कर लंबे समय से इस नेटवर्क का हिस्सा हैं और बिहार में शराबबंदी के बावजूद बड़ी मात्रा में अवैध शराब की आपूर्ति करते रहे हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

क्या बोले अधिकारी?

थरियांव थाना प्रभारी ने बताया कि यह सफलता नियमित चेकिंग के दौरान मिली। "हमें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्करी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल हो सकता है। इसी के आधार पर हाईवे पर सघन चेकिंग की गई और यह खेप पकड़ी गई,"।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )