सपोटरा विधायक हंसराज बालोती को सपोटरा की मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रताप पाकड़ ने दिया 11 सूत्रीय ज्ञापन

Mar 10, 2024 - 01:13
Mar 10, 2024 - 01:18
 0
सपोटरा विधायक हंसराज बालोती को सपोटरा की मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रताप पाकड़ ने दिया 11 सूत्रीय ज्ञापन
फोटो: विधायक हंसराज मीणा को ज्ञापन देते भाजपा नेता प्रताप पाकड़

सपोटरा न्यूज ( करौली । भाजपा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई ने क्षेत्रीय विधायक हंसराज मीणा को 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया है । प्रताप पाकड़ ने बताया कि सपोटरा हॉस्पिटल को जिला अस्पताल बनाया जाए जिससे यहां के क्षेत्र के लोगों को सही तरह से इलाज मिल सके और यहां डॉक्टर की कमी है स्पेशलिस्ट डॉक्टर लगाने की मांग की है ।

यहां सुनें : 

सोनोलॉजिस्ट सोनोग्राफी की मशीन चालू है लेकिन कोई डॉक्टर नहीं है डांग क्षेत्र पिछड़ा हुए एरिया है जहां के लोग अपनी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं। 75 साल गुजर जाने के बाद भी यहां लाइट पीने के लिए पानी नहीं है, शिक्षा के लिए टीचर नहीं है, चलने के लिए सड़क नहीं है, इलाज के लिए या उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं है, डांग क्षेत्र के लोगों के लिए एंबुलेंस सेवा नही मिल पाती, कई गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं है जिससे वहां के लोग अपनी जरूरतमंद राशन पोस मशीन फिंगर नहीं लगा पाते हैं वहां पोस मशीन को हटाया जाए ।

सपोटरा से आने जाने के लिए यात्रियों को इधर-उधर घूमना पड़ता है जयपुर करौली गंगापुर महावीर जी हिंडौन केला देवी सवाई माधोपुर करणपुर मंडरायल जाने के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करवाई जाए ।सपोटरा कुड़गांव केला देवी रोडवेज बस स्टैंड नहीं है यहां रोडवेज बस स्टैंड बनवाया जाए । भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रताप पाकड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रमेश मीणा पूर्व मंत्री के द्वारा कराए गए सभी कामों की सरपंचों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित करवा करके जांच करवाई जाए । प्रताप पाकड़ ने इन सभी समस्याओं को लेकर के आज सपोटरा विधायक हंसराज मीणा को ज्ञापन दिया है और विधायक ने जल्द से जल्द समाधान करने के लिए आश्वासन दिया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz