सूखे बबूल के पेड से लटका मिला युवक का शव,फैली सनसनी।
चिकित्सको ने प्रथम दृष्टयता दम घुटने माना मौत का कारण। परिजनों ने हत्या मानकर दर्ज करवायी प्राथमिकी।

सपोटरा: उपखण्ड की ग्राम पंचायत जाखौदा के रानीपुरा गांव के समीप खेतो मे नहर के पास एक सूखे बबूल के पेड पर रस्सी के सहायता से लटके मिले शव को लेकर क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। शव के मिलने से क्षेत्र के लोग एक दूसरे से कानाफूसी करने लग गए। रानीपुरा के समीप नहर पर पेड मे लटका शव अज्ञात होने से मौके पर भीड एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मे मौके पर सपोटरा पुलिस उप अधीक्षक कन्हैयालाल चौधरी,थानाधिकारी धारासिंह मीणा मय जाप्ता के पहुचे। जहां पर पुलिस के मौके पर पहुचने के कुछ समय पश्चात बबूल के पेड फंदे से लटका शव यकायक रस्सी टूटने से जमीन पर आ गिरा। शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर शव की शिनाख्त करवायी गई। घटना की सूचना रानीपुरा गांव के ग्रामीणों को सुबह आठ बजे के करीब मिली। जिस पर भीड एकत्रित हो गई थी। शव की शिनाख्त ग्राम पंचायत बगीदा के गांव सोराजपुरा गांव निवासी विनोद २९ वर्ष पुत्र कन्हैया बैरवा के रूप मे हुई। जिस पर पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घटना को लेकर अवगत करवाया। पुलिस ने शव को घटना स्थल से टैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से सपोटरा के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया। जहां पर पुलिस ने मृतक विनोद बैरवा के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्डम करवाकर शव को परिजनो को सुपुर्द किया। पोस्टमार्डम के दौरान मेडिकल बोर्ड टीम मे चिकित्सक सुभाष मीणा,चिकित्सक अमरसिंह मीणा,चिकित्सक अजयसिंह शामिल रहे। चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टयता मृतक विनोद की मौत दम घुटने से हुई है। मृतक के शरीर पर बाहरी किसी भी प्रकार की कोई चोट का निशान तक नही है। एफएसएल की टीम को बिसरा भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के पश्चात मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
हत्या की आशंका को लेकर दर्ज करवाया मामला।
थानाधिकारी धारासिंह मीणा ने बताया कि मृतक विनोद बैरवा के चाचा पृथ्वीराज बैरवा ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका भतीजा विनोद व मीनराज पुत्र श्रीफूल बैरवा के गत दिनों आपसी कहासुनी व झगडा हो गया था। जिसमें मृतक विनोद बैरवा व उसकी पत्नी पूजा को आरोपी मूड्या पुत्र श्रीया बैरवा,पिन्टू उर्फ राहूल बैरवा,मीनराज,भागीरथ पुत्रान श्रीफूल,लक्ष्मी पत्नी मीनराज,पिन्की पत्नी खुशीराम ने ३० अप्रैल की रात्रि करीब ८-९ बजे एक राय होकर जान से मारने की ऐलानिया धमकी दी गई। जिसके पश्चात से ही भतीजा विनोद उधर उधर रह रहा था। इसी दौरान विनोद ने १ मई को गज्जूपुरा के खावदा गांव निवासी रामखिलाडी बैरवा को दूरभाष पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी को लेकर अवगत करवा। जिस पर रामखिलाडी बैरवा ने विनोद से वर्तमान मे रहने की जगह भी पूछी जहां पर विनोद ने अपने गुलाबपुरा गांव निवासी फूफाजी मुकेश बैरवा के यहां रहना बताया। जिसके पश्चात ४ मई को अल सुबह करीब ८ बजे विनोद का शव पेड से लटका मिलने की सूचना मिली। जिस पर मृतक विनोद के चाचा पृथ्वीराज ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का मामला को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी है। जिसमे मृतक विनोद बैरवा के परिजनों ने आरोपी मीनराज, भागीरथ पुत्रान श्रीफूल, पिन्टू उर्फ राहुल पुत्रान मूडया, मूडया पुत्र श्रिया, लक्ष्मी पत्नी मीनराज, पिंकी पत्नी खुशीराम बैरवा पर आशंका जताते हुए नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर अडे रहे परिजन।
घटना की सूचना पर सपोटरा के उपजिला अस्पताल के बाहर दिनभर कोहराम मचा रहा। घटना की सूचना मे सैकडों की भीड मौके पर जमा हो गई। अस्पताल के बाहर सौराजपुरा सहित आसपास के मृतक के परिजन व रिस्तेदार विलाप करते रहे। परिजनों ने पुलिस मे प्राथमिकी दर्ज करवाने के पश्चात घटना मे लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश जताया है। इधर परिजनों ने शव लेने से भी इन्कार कर दिया। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक कन्हैयालाल चौधरी अस्पताल पहुचे। जहां पर उन्होने आक्रोशित परिजनो को ढाढस बंधाते हुए घटना की निष्पक्ष जांच कर जल्द खुलासा करने की बात कही। जिस पर परिजन सहमत हुए। पोस्टमार्डम कर शव परिजनो को सुपुर्द किया।
What's Your Reaction?






