जिला एवं सत्र न्यायाधीश माधवी दिनकर एवं जिला कलेक्टर ने किया जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण

करौली । विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश माधवी दिनकर एवं जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बुधवार को जिला कारागृह करौली का औचक निरीक्षण किया। कारागृह निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला कलेक्टर ने कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता, सुरक्षा प्रबंध तथा आवासीय व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने बंदियों को व्यवहार सही रखने, अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्त नहीं होने एवं आपत्तिजनक सामग्री किसी भी प्रकार से जेल में नहीं मंगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कारागृह परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कारागृह प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद रखने के निर्देश भी दिए इसके साथ साथ प्रभारी जेलर को सजग रहकर जेल में बंदियों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
What's Your Reaction?






