भोजपुरी सुपरस्टार रानी चटर्जी की नई फिल्म "इमरती दीदी" की शूटिंग ज़ोरों पर, सलवार सूट में फोटो वायरल

भोजपुरी सुपरस्टार रानी चटर्जी की नई फिल्म "इमरती दीदी" की शूटिंग सोनभद्र में चल रही है। अजय झा के निर्देशन में बन रही यह फैमिली ड्रामा फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज़ होगी, जिसमें कई दमदार कलाकार नजर आएंगे।

Aug 12, 2025 - 00:38
 0
भोजपुरी सुपरस्टार रानी चटर्जी की नई फिल्म "इमरती दीदी" की शूटिंग ज़ोरों पर, सलवार सूट में फोटो वायरल
भोजपुरी सुपरस्टार रानी चटर्जी की नई फिल्म "इमरती दीदी" की शूटिंग ज़ोरों पर, सलवार सूट में फोटो वायरल

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी और बेहतरीन अदाकारा रानी चटर्जी इन दिनों अपनी नई फिल्म "इमरती दीदी" की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में स्थित बनारस के पास की खूबसूरत लोकेशनों पर शूट हो रही है। सेट से सामने आई तस्वीरों में रानी चटर्जी सलवार सूट में नजर आ रही हैं और उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।

फिल्म "इमरती दीदी" – क्या है खास?

इस फिल्म को संदीप सिंह और कुणाल तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन की कमान संभाली है अजय झा ने, जो इससे पहले भी कई हिट भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। "इमरती दीदी" एक पावरफुल फैमिली ड्रामा है, जिसमें समाज, परिवार और महिलाओं की भूमिका को मजबूती से दिखाया जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं शूटिंग की तस्वीरें

फिल्म के सेट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रानी चटर्जी का ट्रेडिशनल लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सलवार सूट में रानी न केवल खूबसूरत लग रही हैं, बल्कि उनका किरदार भी एक मजबूत महिला की छवि को दर्शाता है।

फिल्म की दमदार स्टारकास्ट:

"इमरती दीदी" में रानी चटर्जी के साथ कई जाने-माने भोजपुरी कलाकार नजर आएंगे:

  1. विनोद मिश्रा
  2. सुजान सिंह
  3. जागृति गुप्ता
  4. रिंकू आयुषी
  5. खुशी
  6. गरिमा

और कई अन्य कलाकार

ये सभी कलाकार अपने-अपने किरदारों में जान डालने के लिए शूटिंग में पूरी मेहनत कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )