संजय मल्होत्रा बने RBI गवर्नर, कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलेंगी ? जाने संजय मल्होत्रा की पूरी जानकारी
New RBI Governor : राजस्थान कैडर के IAS संजय मल्होत्रा ( sanjay malhotra) को केंद्रीय कैबिनेट कमेटी ने भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त कर दिया है। 3 साल के लिए संजय मल्होत्रा की नियुक्ति हुई है ।

New RBI Governor Sanjay Malhotra : संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के आईएएस होने के साथ राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले भी हैं। राजस्थान कैडर के IAS संजय मल्होत्रा ( sanjay malhotra) को केंद्रीय कैबिनेट कमेटी ने भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त कर दिया है। 6 साल तक देश के आरबीआई गवर्नर रहने वाले शक्तिकांत दास कल मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं, संजय मल्होत्रा बुधवार से RBI गवर्नर का पदभार संभालेंगे । 3 साल के लिए संजय मल्होत्रा की नियुक्ति हुई है ।
संजय मल्होत्रा ने कहां कहां काम किया ?
संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी है। राजस्थान में अलग अलग पदों पर बड़ी ज़िम्मेदारी संभाल चुके हैं। राजस्थान से वे जनवरी 2020 में प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए थे। यहां पहले ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनाती मिली। इसके बाद उनकी एंट्री सीधे वित्त मंत्रालय में हो गई। यहां वे राजस्व विभाग में सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
आरबीआई गवर्नर की सैलरी कितनी होती है ? और क्या मिलती है सुविधाएं ?
आरबीआई गवर्नर की जो सैलरी होती है, वह करीब 2.5 लाख रुपये होती है। इसके अलावा उन्हें घर और घर के अलावा गाड़ी भी दी जाती है। गाड़ी के साथ ड्राइवर और हाउस हेल्प की भी सुविधा भी आरबीआई गवर्नर को मिलती है । आरबीआई गवर्नर को जो बंगला मिलता है, उसकी कीमत करीब 450 करोड़ रुपये होती है । आरबीआई गवर्नर को जो घर मिलता है वह मुंबई के मालाबार हिल्स में मिलता है।
What's Your Reaction?






