सरमथुरा में राशन घोटाला: बिना अंगूठा लगवाए 400 क्विंटल गेहूं का गबन,राशन डीलर कैलाशी धोबी गिरफ्तार
सरमथुरा क्षेत्र के सनौरा गांव निवासी राशन डीलर कैलाशी धोबी को 400 क्विंटल गेहूं के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

धौलपुर, सरमथुरा। सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की व्यवस्था पर फिर से सवाल उठे हैं। सरमथुरा क्षेत्र के सनौरा गांव निवासी राशन डीलर कैलाशी धोबी को 400 क्विंटल गेहूं के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि डीलर ने पोश मशीन में लाभार्थियों का अंगूठा लगवाए बिना ही वितरण दर्शाया और राशन खुद रख लिया। यह कार्रवाई आंगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा के नेतृत्व में की गई। शिकायत मिलने पर जब पुलिस और प्रशासन ने रिकॉर्ड खंगाले तो सामने आया कि पोश मशीन में सत्यापन किए बिना ही हजारों किलो गेहूं निकाला गया और वितरण के नाम पर सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई ।
कई लाभार्थियों को नहीं मिला महीनों से राशन -
प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कई ऐसे लाभार्थी हैं जिन्हें महीनों से राशन नहीं मिला, जबकि रिकॉर्ड में वितरण दर्शाया गया है। इस खुलासे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग राशन प्रणाली की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस गबन में और कौन-कौन शामिल है, इसकी गहन जांच की जा रही है।
ग्रामीणों में आक्रोश -
इस घटनाक्रम से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि जब तक ऐसी धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक गरीबों का हक मारा जाता रहेगा। प्रशासन ने भी भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे ।
What's Your Reaction?






