बरसात ने खोली शहर की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल, कई क्षेत्र जलमग्न

Jul 2, 2025 - 10:43
 0
बरसात ने खोली शहर की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल, कई क्षेत्र जलमग्न

भरतपुर:  मंगलवार को मानसून की तेज बारिश ने भरतपुर शहर की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल दी। मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र से लेकर शहर के निचले इलाकों तक जलभराव के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीती रात से लगातार हो रही बारिश ने सीएम निवास, कलेक्ट्रेट परिसर, नगर निगम, नई मंडी, जवाहर नगर, गोवर्धन गेट सहित कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया।

जल निकासी के लिए नगर निगम ने 11 इंजन पंप, 8 ट्रैक्टर अल्टीनेटर पंप और स्थायी मोटर पंप लगाए। एडीएम सिटी राहुल सैनी ने खुद जल निकासी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। हालांकि, जल निकासी की स्थायी व्यवस्था के अभाव में निगम केवल पंप लगाकर कार्य कर रहा है।

नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि सीएफसीडी और आरएनएफसीडी में जल निकासी में बाधक निर्माण अवरोधों को हटाया जा रहा है। साथ ही, कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के आधार पर विभिन्न इलाकों में पंप भेजे गए हैं। नीमदा गेट क्षेत्र में नाव से नाले की सफाई भी करवाई जा रही है।

मौसम विभाग ने भरतपुर संभाग में अगले एक सप्ताह तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। जिले के उच्चैन में 151 मिमी, भरतपुर में 111 मिमी, बयाना में 116 मिमी बारिश दर्ज की गई है। तापमान में 4 डिग्री की गिरावट से मौसम सुहावना हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.