पथराली गांव में अवैध खनन का मामला, दो लीज धारकों पर जुर्माना, एक पर केस दर्ज

Jul 2, 2025 - 10:39
 0
पथराली गांव में अवैध खनन का मामला, दो लीज धारकों पर जुर्माना, एक पर केस दर्ज

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के पथराली गांव में अरावली पर्वतमाला में अवैध खनन का मामला सामने आया है। 27 जून को राजस्थान की ओर से पहाड़ का हिस्सा विस्फोट कर हरियाणा क्षेत्र में गिराया गया। इस मामले में सहायक खनन अभियंता की शिकायत पर हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो थाना नूंह ने राजस्थान के एक लीज धारक पवन जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं दो लीज धारकों पर कुल 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

गांव के सरपंच द्वारा दी गई शिकायत के बाद 28 जून को एसडीएम, खनन विभाग, प्रवर्तन विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच की, जिसमें 1200 क्यूबिक मीटर अवैध खनन की पुष्टि हुई।

एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बताया कि अवैध खनन में भारी मशीनरी और डंपर लगे थे। आरोपी राजस्थान के लीज धारक हैं जो हरियाणा सीमा में घुसकर खनन कर रहे थे। अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर पवन जैन के खिलाफ केस दर्ज हुआ और पवन जैन तथा साजिद पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

एसडीएम ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.