चंबल फिल्टर प्लांट में टैंक की सफाई के दौरान कर्मचारी की मौत, सुरक्षा उपाय नदारद

कस्बे के धौलपुर रोड स्थित चंबल फिल्टर प्लांट में रिसाइकिल वाटर टैंक की सफाई के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक विजेंद्र पुत्र मुरारीलाल निवासी नगला झोर, थाना रुदावल, टैंक की दीवार पर सफाई कर रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह 15 फीट गहरे टैंक में गिर गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ को सूचित किया गया। स्थानीय निवासी रोहिताश कश्यप और जुगलकिशोर ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
चंबल परियोजना के एक्सईएन गोकुलेश देशवाल ने बताया कि मृतक विजेंद्र डेढ़ साल से कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत था। सफाई के दौरान रस्सी का सहारा लिया जा रहा था, लेकिन किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण जैसे सेफ्टी बेल्ट, जूते या दस्ताने नहीं दिए गए थे।
इस हादसे से दो दिन पहले भी चंबल परियोजना के तहत पाइप लाइन की खुदाई के दौरान ढाए गिरने से चार लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके बावजूद अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। मृतक के भाई अशोक ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।
What's Your Reaction?






