झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 6 बच्चों की मौत और 11 घायल। राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर जताया शोक। पढ़ें पूरी घटना की जानकारी।

Jul 25, 2025 - 13:34
Jul 25, 2025 - 13:36
 0
झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
President Dropadi Murmu & Narendra Modi

झालावाड़ (राजस्थान) : राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह हृदयविदारक घटना गुरुवार सुबह उस समय हुई जब बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। अचानक छत का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिससे कई छात्र मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया।

हादसे में जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. पायल (14), पिता लक्ष्मण
  2. प्रियंका (14), पिता मांगीलाल
  3. कार्तिक (8), पिता हरकचंद
  4. हरीश (8), पिता बाबूलाल
  5.  रेदास
  6. एक अन्य की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

गंभीर रूप से घायल बच्चों में शामिल हैं:

कुंदन (12), मिनी (13), वीरम (8), मिथुन (11), आरती (9), विशाल (9), अनुराधा (7), राजू (10), शाहीना (8) और अन्य दो बच्चे।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया गहरा शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया और शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ईश्वर सभी परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे और घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया। पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह हादसा दिल दहला देने वाला है और प्रधानमंत्री पीड़ित परिवारों के साथ इस कठिन घड़ी में खड़े हैं।

राज्य सरकार ने जताया दुख, कार्रवाई के संकेत

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश में हजारों स्कूलों की इमारतें जर्जर अवस्था में हैं। सरकार इनकी मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए करीब ₹200 करोड़ खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्राथमिकता घायलों के इलाज और हादसे की जांच को दी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )