नरेश मीणा के खिलाफ गुर्जर समाज पर भड़काऊ टिप्पणी करने का मामला दर्ज
बूंदी में नरेश मीणा के खिलाफ गुर्जर समाज पर भड़काऊ टिप्पणी करने का मामला दर्ज, सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर सौहार्द बिगाड़ने का आरोप।

Naresh Meena : बूंदी सदर थाना पुलिस ने विवादों में घिरे नरेश मीणा के खिलाफ सोशल मीडिया पर गुर्जर समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, यह शिकायत देवनारायण विकास समिति के महासचिव मुकेश गुर्जर ने दर्ज कराई थी।
मुकेश गुर्जर के अनुसार, नरेश मीणा ने सोशल मीडिया पर गुर्जर समाज के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक भड़काऊ पोस्ट की थी। इस पोस्ट में जाति और समुदाय के बीच सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। उक्त पोस्ट को साझा करने से गुर्जर समाज में गहरी नाराजगी और रोष फैल गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
ये खबर भी पढ़ें : Naresh Meena पर मुकेश गुर्जर ने करवाई FIR, अब मुकदमा वापस लेने की खबर
What's Your Reaction?






