10 साल के बाल कलाकार वीर शर्मा और भाई शौर्य की दर्दनाक मौत, घर में लगी आग

कोटा: फ्लैट में लगी आग में बाल कलाकार वीर शर्मा और भाई की मौत, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह।

Sep 29, 2025 - 12:15
 0
10 साल के बाल कलाकार वीर शर्मा और भाई शौर्य की दर्दनाक मौत, घर में लगी आग
वीर शर्मा और उसके भाई का निधन

कोटा ( Veer Sharma Death ) : टेलीविज़न इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। महज 10 साल की उम्र में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बाल कलाकार वीर शर्मा और उनके छोटे भाई शौर्य की एक दर्दनाक हादसे में जान चली गई। वीर ने पॉपुलर शो 'वीर हनुमान' में लक्ष्मण का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें खास पहचान मिली थी।

घटना कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां दीपश्री बिल्डिंग के चौथे मंज़िल पर स्थित फ्लैट में अचानक आग लग गई। पुलिस के अनुसार, आग ड्राइंग रूम में लगी और बच्चों तक धुआं पहुंचने से उनकी दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों बच्चे सो रहे थे।

कोटा की पुलिस अधीक्षक तेजेश्वरी गौतम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट मानी जा रही है। दोनों मासूमों के शव फिलहाल मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

परिवार और उनके चाहने वालों के लिए यह क्षति बेहद गहरा सदमा है। मासूमियत और टैलेंट से भरे इन बच्चों की असमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )