MSJ कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में नैनोटेक्नोलॉजी एंव नैनोसाइंस विषय पर विस्तार व्याख्यान

नैनोमैटेरियल के गुणों पर प्रकाश डालते हुये आगामी रिसर्च की संभावनाओं को तलाशने व कार्य करने के लिए किया प्रोत्साहित

Jan 21, 2024 - 01:37
Jan 21, 2024 - 01:37
 0
MSJ कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में नैनोटेक्नोलॉजी एंव नैनोसाइंस विषय पर विस्तार व्याख्यान

भरतपुर: महारानी श्री जया राजकीय कॉलेज के भौतिक शास्त्र विभाग में भौतिक विज्ञान परिषद के तत्वाधान में नैनोटेक्नोलॉजी एंव नैनोसाइस विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती व सर सी. वी रमन की मूर्तियों का प्राचार्य प्रोफेसर हरवीर सिंह व मुख्य वक्ता प्रोफेसर एम० एस० गौर डीन रिसर्च एण्ड डवलपमेंट, हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी फराह, मधुरा द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। विस्तार व्याख्यान में प्रो गौर द्वारा नैनो स्केल पर पदार्थ में होने वाले अभिलाक्षणिक परिवर्तनों व उनके दैनिक उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। 

उन्होंने बताया कि नैनो स्केल पर जाने पर अल्पमात्रा के पदार्थ का पृष्ठ क्षेत्रफल कई गुना अधिक हो जाता है जिसका उपयोग पेंट में किये जाने पर पेंट का स्थायित्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। इस प्रकार के पेट के उपयोग से वायुयानो की उम्र में कई गुना वृद्धि हो जाती है। साथ ही उन्होंने नैनोमैटेरियल ग्रैफीन की बनावट व इसके अभिलाक्षणिक गुणों पर प्रकाश डालते हुये छात्र-छात्राओं को इसकी उपयोगिता के कारण इस क्षेत्र में आगामी रिसर्च की संभावनाओं को तलाशने व उन पर कार्य उरने के लिये प्रोत्साहित किया।

इससे पूर्व भौतिक विज्ञान परिषद की प्रभारी प्रो अंजू तंवर ने प्रो एम. एस. गौर का परिचय देते हुए बताया कि है प्रो गौर द्वारा 120 इन्टरनेशनल रिसर्च पेपर प्रकाशन व दो पेटेन्ट कराये गये है साथ ही उनका वर्तमान में इन्टरनेशनल लेवल पर रूस व यूरोप के साथ कई प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। 

मंच संचालन भौतिक विज्ञान परिषद की अध्यक्ष पारुल अग्रवाल ने किया। प्रो गौर का स्वागत व सम्मान विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल व प्रोफेसर आनन्द रावत द्वारा माल्यार्पण व मोमेन्टो देकर किया गया । 

कार्यक्रम का समापन भौतिक विज्ञान परिषद की परामर्श दाता सदस्य डॉ शिवाली चौहान व डॉ कमलेश वर्मा तथा परिषद की छात्र उपसचिव सदस्य मुस्कान द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।

कार्यक्रम में भौतिक शास्त्र विभाग के सभी संकाय सदस्य, स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Pintu Sonwal Pintu Sonwal A News Report Writer At Mission Ki Awaaz.