Loksabha Election 2024 : 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र दस्तावेजों से कर सकेंगे मतदान

करौली, 21 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत निर्वाचन विभाग द्वारा 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकते है। निर्वाचन विभाग द्वारा आधार कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधानसभा, परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, केन्द्र व राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनिया द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, यूआईडी कार्ड, बैंक एवं डाक घर द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक आदि मान्य किए गए है।
C-VIGIL App का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए सीविजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जाना है। इस संबंध मे उन्होने निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में सीविजिल एप का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने हेतु संबंधित अधिकारियों कोे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है।
What's Your Reaction?






