Karauli -त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में लगभग 20 वर्ष बाद होगा रावण दहन कार्यक्रम
तीन दिन पूर्व समाजसेवी बबलू शुक्ला के द्वारा पार्षद सहित रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से उठाई गई थी मांग।

करौली न्यूज । विकास मंच करौली के द्वारा समाजसेवी बबलू शुक्ला ने पार्षदों सहित एसडीएम व करौली नगर परिषद आयुक्त को रावण दहन कार्यक्रम को लेकर दिया गया था ज्ञापन और उठाई गई थी मांग, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा मांग को मानते हुए रावण दहन की तैयारी को लेकर प्रशासन ने शुरू किया कार्य । रावण की लगभग 41 फीट ऊंची प्रतिमा का होगा दहन ।
What's Your Reaction?






