करौली: माचड़ी गांव में जलभराव से स्कूल और अस्पताल पहुंचना मुश्किल

करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र के माचड़ी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जलभराव की गंभीर समस्या सामने आई है। लगातार हो रही बारिश के कारण मुख्य रास्ता पूरी तरह पानी से भर गया है। स्कूली बच्चों को घुटनों तक पानी में चलकर स्कूल जाना पड़ रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।
स्थानीय युवा केली खोकड़ और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या हर वर्ष बरसात के समय सामने आती है। प्रशासन को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। पानी में चलते समय बच्चे अक्सर गिर जाते हैं, जिससे उनकी किताबें और कपड़े भीग जाते हैं।
गांव के ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जलभराव की स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कई राहगीर फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं। उन्होंने एसडीएम से मांग की कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।
विरोध प्रदर्शन में हरिमोहन मेम्बर, काडूराम, सोमोत्या, छोटेलाल, रामजीलाल, प्रकाश, सरदार, महेंद्र मीना, रामेश्वर, बत्तीलाल योगी, धर्मसिंह मीना, जगमोहन, गोपीसहाय, श्रीमन, रामदास सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






