हिंडौन सिटी - गंभीर नदी पुलिया पर पानी के तेज बहाव के कारण चौकस रहें

Jul 31, 2025 - 13:23
 0
हिंडौन सिटी - गंभीर नदी पुलिया पर पानी के तेज बहाव के कारण चौकस रहें

हिंडौन सिटी, करौली । हिंडौन-गंगापुर सिटी मार्ग स्थित कटकड़ गांव की गंभीर नदी की पुलिया पर पानी के तेज बहाव के कारण सदर थाना पुलिस ने आमजन से चौकस रहने की अपील की है। सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गंभीर नदी पुलिया पर पानी के तेज बहाव को देखते हुए अपील की गई है कि कोई भी राहगीर, दोपहिया वाहन चालक, चौपहिया वाहन चालक गंभीर नदी पुलिया को पानी के तेज बहाव में पार नहीं करे।

पानी के तेज बहाव में पुलिया पार करना जीवन के लिए खतरा हो सकता है। इस तरह की पूर्व में भी घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए, आमजन से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए इस पुलिया को पार करने से बचें। 

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि इस बाबत जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नदी के दोनों तरफ थाना सदर हिंडौन का पुलिस जाप्ता तैनात है। सड़क को दोनों ओर से जेसीबी से रोड कटवाया जाकर मिट्टी की दीवार भी बना दी गई है। साथ ही एडवाइजरी जारी करते हुए पोस्टर एवं होर्डिंग्स, वेरीकेड भी लगाए गए हैं। इसके बाद भी कुछ लोग पुलिया को पार कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )